बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर में रविवार को युवा अधिवक्ताओं की टीम ने अनूठी मुहिम शुरू करते हुए स्वप्रेरणा से नि:शुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन कर सैकड़ों पीडि़तों को कानूनी सलाह दी और न्याय प्राप्त करने के लिए उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर के अधिवक्ता गोवर्धन सिंह की अगुवाई में युवा अधिवक्ताओं, विधि विद्यार्थियों और कानून के जानकार विशेषज्ञों ने महिला मंडल स्कूल परिसर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सभी पीडि़तों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिवेदन भिजवाए और कई नागरिकों के लिए सूचना का अधिकार के आवेदन तैयार किए। शिविर में पुलिस प्रशासन, नगर सुधार न्यास, राजस्व, पंचायती राज, रसद विभाग कई विभागों से पीडि़त लोगों ने प्रमुखता से समस्याएं सामने रखी। अदालतों में लम्बे समय से विचाराधीन प्रकरणों के फरियादियों ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की।
राजस्थान : महापौर चुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर कल लग सकता है विराम
कांग्रेस की फूट की बात करने वाले अपना घर संभाले : मुख्यमंत्री गहलोत
देवीसिंह भाटी की सक्रियता से सियासत गरमाई
अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने बताया कि महीने में एक दिन किसी न किसी जिला मुख्यालय पर इसी तरह से नि:शुल्क कानूनी सहायता शिविर लगाया जाएगा। जहां पर आमजन की समस्याओं को सुनकर विधिसम्मत तरीके से प्रशासन को उनके निदान के लिए लिखा जाएगा। इसके लिए कई सारे वकीलों ने अपनी सहमति दी है।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी…
रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी दिखाया ऐसा उत्साह…
बीकानेर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग
इन अधिवक्ताओं ने दी सेवाएं :
जयपुर से गोवर्धन सिंह, प्रमेश्वर पिलानियां, नरेन्द्र पुरी, अजीत सिंह, सहीराम गोदारा, गोपाल सिंह, जीतकेश, गौरीशंकर, जोधपुर से रजाक के. हैदर, पंकज एस. चौधरी, गौरीशंकर, बीकानेर से ओमप्रकाश आचार्य, हनुमान सिंह, रणवीर आचार्य, रामरख सियाग, जितेन्द्र, सुशील कुमार, भवानी शंकर, मनीष नागल, दिनेश, राजाराम, दिलीप सिंह, अनिल, दीपिका, प्रियंका, पूजा, रश्मि, अनुराधा, कन्हैया, विजय दीक्षित, सुनीता, रामस्वरूप साईं, गजेन्द्रसिंह, देवीलाल, रामदेव, संजय स्वामी, राम पारीक, देवीलाल ज्याणी, इस्माइल दाऊदी, अमित व्यास, बृजमोहन रामावत, पूनम चंद, पवन सारस्वत, जयवीर सिंह, सत्यवीर, विपुल गोस्वामी, बसन्त शर्मा, सीताराम सिहाग, पुरुषोत्तम, नत्थू गोदारा, रवि पारीक, बिरमदेव।