बीकानेर abhayindia.com नवरात्रा के बाद अब रोशनी का पर्व दीपावली नजदीक है, लेकिन शहर में रोड लाइटें गुल है। शाम ढलते ही हर तरफ अंधेरा पसर जाता है। हाईमास्ट लाइटें भी खस्ताहाल है। नगर निगम के पार्षद गाहे-बगाहे इस मामले में आवाज भी बुलंद करते हैं, लेकिन रसूखदार ठेकेदारों के चंगुल में फंसे अफसर इस सिस्टम में सुधार को लेकर कभी सक्रिय नजर नहीं आते। बहरहाल, शुक्रवार को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने रोड लाइटों को लेकर अधिकारियों का घेराव किया।
नेता प्रतिपक्ष पडिहार ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है, इसके बावजूद नगर निगम अपनी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। शहर के अंदर जगह-जगह अंधेरा पड़ा है, मुख्य मार्गों पर लाइटे बंद है। नगर निगम और नगर विकास न्यास के बीच आपसी तालमेल बिठाकर शहर में पसरे अंधेरे से लोगों को राहत देनी चाहिए।
विराट कोहली ने ध्वस्त किया डॉन बै्रडमैन का बड़ा रिकॉड, भारतीय पारी 601 घोषित
मंत्री भंवर सिंह भाटी पर शिक्षक नेता ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमकाते…
गुरुजी स्कूल में मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन….
सीएम गहलोत को लेकर मंत्री के आए विवादास्पद बयान पर गंभीर हुई कांग्रेस
घेराव के दौरान निगम एईएन दीपक स्वामी ने आश्वासन दिया कि आज ही विशेष अभियान के लिए आदेश जारी कर देंगे और सोमवार तक टीमें बढ़ाकर शहर में लाइट का कार्य तेजी से करेंगे। साथ ही कहा कि आज रात से अधिकारी खुद बंद लाइटों के लिए शहर में घूमेंगे। घेराव करने वाले पार्षदों में आदर्श शर्मा, अकबर, सुभाष स्वामी, अख्तर कलीम, सहाबुद्दीन भुट्टा, मनोज नायक, हजारी देवड़ा, नंदलाल जावा, शमीउल्ला व यशपाल सिंह आदि शामिल थे। इधर, भाजपा पार्षद नरेश जोशी ने कहा है कि शहर में रोड लाइटें गुल होने को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। नत्थूसर क्षेत्र में हाईमास्ट को लेकर भी शिकायत की गई, इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा।