Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े हुई दो वारदातें, अभय कमांड के कैमरों की...

बीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े हुई दो वारदातें, अभय कमांड के कैमरों की ऐसी खुली पोल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के सदर थाना इलाके में बुधवार को हुई दो आपराधिक वारदातों में तीन बाइक सवार बदमाश झपटमारी कर एक महिला का पर्स और राह चलते एक शख्स का बैग झपट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बिना नंबरी बाइक पर सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बदमाशों के फुटैज हासिल करने के लिये अभय कमांड सेंटर की ओर से लगाये गये कैमरे खंगाले, लेकिन ज्यादातर कैमरे बंद या खराब होने के कारण पुलिस के हाथ नाकामी लगी।

सदर थाना पुलिस ने दोनों ही वारदातों को लेकर अलग-अलग केस दर्ज किये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर निवासी सुरजीत कुमार माली ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे मैं अपनी पत्‍नी के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दरम्‍यान राणीसर बास में पीछे की तरफ से एक बाइक पर तीन बदमाशों ने लात मार कर हमारी बाइक गिरो दी और मेरी पत्नि का पर्स छीन कर ले गये, जिसमें नगदी, जरूरी कागजात और एटीएम वगैरहा थे।

इसी तरह कैलाशपुरी निवासी तुलसी कंवर ने बताया कि बुधवार दोपहर मैं बाइक पर जा रही थी तभी जूनागढ रोड़ पर पीछे की तरफ से आये तीन बाइक सवार बदमाश मेरा पर्स झपट ले गये, जिसमें नगदी और जरूरी कागजात थे। पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली।

जानकारी में रहे कि इस तरह की झपटमारी और लूटपाट की वारदातों की रोकथाम के लिये शहरभर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, लेकिन आधे से ज्यादा कैमरे बंद होने के कारण वारदातों पर अकुंश नहीं लग पा रहा है।

हनुमान बेनीवाल को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने उतारी इन 12 नेताओं की जम्‍बो टीम…   

बीकानेर पुलिस : …तो अबकी बार जेल में मनेंगी गुंडे-बदमाशों की दीपावली

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : पूर्व महिला सरपंच और पति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular