बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा महिला मंडल संस्थान ने अपने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 121 कन्याओं का पूजन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ व्यास पार्क मे मनाया।
मंडल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कन्या पूजन कर स्थापना मनाया जाता है जिसमें समाज व देश के हित मे संदेश दिया जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ हुनर सिखाओ के नारे को ध्यान रखते हुए कन्याओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया साथ ही हूनर सिखाओ के तहत 5 जरूरतमंद पुष्करणा महिलाओव बालिकाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स की घोषणा मंडल सचिव शारदा पुरोहित द्वारा की गई जिससे रोजगार को प्रोत्साहन मिले।
सेनुका हर्ष ने बताया कन्याओं को गीतकार चंचल हर्ष द्वारा लिखित कविताओं की पुस्तक भावों की सरिता व खिलती कलियाँ तथा पॉलीथिन बहिष्कार का संदेश देने हेतु कपड़े के थैलों का वितरण किया गया ! मीनाक्षी हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर कोलकाता निवासी पार्वती हर्ष ओर सूरत गुजरात प्रवासी पुष्पा आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।