Tuesday, November 18, 2025
Homeबीकानेरपीबीएम अस्‍पताल में ऐसे चलाया सफाई अभियान, सूरत ही बदल गई....

पीबीएम अस्‍पताल में ऐसे चलाया सफाई अभियान, सूरत ही बदल गई….

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर abhayindia.com  अपने सामाजिक सरोकारों एवं पर्यायवरण सरंक्षण की भावना को आत्मसात करते हुए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में सफाई कार्य अपनी सहयोगी एवं सामाजिक संस्थाओं व संयुक्त आयकर अधिकारी एस.के. शर्मा व मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल एच. एस. कुमार के सान्निध्य में किया गया।

अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि पूरे पीबीएम अस्पताल की सफाई के लिए व्यापार मंडल बीकानेर की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सहभागी संस्थाओं के लगभग 1000 से अधिक व्यक्तियों द्वारा इस अभियान का आगाज किया गया। साथ ही अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि निरंतर सफाई हेतु बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल जिम्मेवारी के लिए तैयार है।

राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशियेशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में पानी की समस्या है उसके निराकरण के लिए जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी तथा पीबीएम प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर नियोजित ढंग से पानी की समस्या का निराकरण करने की व्यवस्था करेंगे। सचिव वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि सफाई कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा और पर्दे छपवाकर नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा और स्वच्छता के लिए सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई जाएगी।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

राजस्थान में तंबाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी बैन, ऐसा करने वाला बना तीसरा राज्य

बीकानेर वूल ट्रेडर्स संघ के अध्यक्ष रामेश्वर जाखड़ ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक के साथ लगातार मीटिंग होने के बावजूद समय पर उपस्थित नहीं हुए जिससे माहोल गरमा गया और व्यापारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेडीवाल ने बताया कि कृषि उपज मंडी के लगभग 300 से अधिक व्यापारी एवं 100 सफाई कर्मचारी इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया  ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस सफाई अभियान में पूरा सहयोग और संसाधन उपलब्ध करवाए गए।

 इस अवसर पर अनन्तवीर जैन, चम्पकमल सुराणा, जेठमल बोथरा, तोलाराम पेडीवाल, महावीर पुरोहित, जयकिशन अग्रवाल, ओमप्रकाश मोदी, उमाशंकर आचार्य, जयदयाल डूडी, राजकुमार पचीसिया, महेश कोठारी, सुशील बंसल, के.के. मेहता, जयदयाल डूडी, मोहर सिंह यादव, गोपीकिशन पेडीवाल, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, विजय कोचर, समुन्द्र सिंह राठोड़, श्रीधर शर्मा, बीकानेर फाऊंडेशन, वरिष्ठ नागरिक समिति, भरत थानवी, मदन पुरोहित, विमल दम्माणी, रिद्धकरण सेठिया, इन्द्रचंद सेठिया, अपनाघर आश्रम सेवासाथी, अशोक गहलोत, डॉ. आशीष सोलंकी, पवन चांडक, भंवरलाल चांडक, प्लानेट ऑफ़ कोमर्स, सेंट एन.एन. स्कूल, बलविन्द्र सिंह यादव, संजय राठी, जेठाराम सियाग, सीताराम सियाग किशन लोहिया, अनिल चांडक सहित अनेक व्यापारी/उद्यमी शामिल हुए।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!