जयपुर abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे भले ही जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके हो, लेकिन क्रिकेट की राजनीतिक पिच पर वे पिफट बैठते नजर आ रहे हैं। उनका राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि उनकी राह का रोड़ा बने विरोधी गुट के रामेश्वर डूडी बिना खेले ही ’आउट’ हो रहे हैं।
दरअसल, नागौर जिला संघ को डिसएफिलिएटेड माना गया है, यानी डूडी अब चुनाव ही नहीं लड़ पाएंगे। जबकि आरसीए अध्यक्ष पद के लिए वैभव ने नामांकन भर दिया है। इस पद पर उनके सामने कोई अन्य दावेदार नहीं होने से उनका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि मैं क्रिकेट में नया नहीं हूं। इससे पहले डॉ. सी. पी. जोशी ने मुझे मौका दिया था। वहीं आईपीएल मैच में भी काम करने का अवसर मिला। उनके मार्गदर्शन में आगे भी हम बेहतर काम करके दिखाएंगे।
आपको बता दें कि आरसीए चुनाव की प्रक्रिया के शुरुआत से ही जोशी गुट की ओर से निर्विरोध जीत के दावे किए जा रहे हैं। जोशी गुट अध्यक्ष पर वैभव गहलोत समेत कार्यकारिणी के सभी 6 पद पर जीत का दावा कर रहा है। सचिव पद पर मंगलवार और बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
इधर, डूडी गुट द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। कार्यकारिणी के बाकी पदों पर डूडी गुट चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकता है। बहरहाल, इसे लेकर डूडी गुट आगामी रणनीति बनाने में जुट गया है।
बीकानेर : अवैध कॉलोनियों के भूखण्डों की बड़े पैमाने पर हो रही रजिस्ट्रियां!