Monday, April 21, 2025
Hometrendingदेशनोक में मां करणी के दरबार में भरा मेला, कलक्‍टर ने...

देशनोक में मां करणी के दरबार में भरा मेला, कलक्‍टर ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार को देशनोक में मां करणी के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों ने धोक लगाई और मां के दर्शन किए।

Karni mataji temple desnok bikaner
Karni mataji temple desnok bikaner

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने रविवार को देशनोक पहुंचकरमां श्रीकरणी के दर्शन किए और आमजन की खुशहाली की कामना की। उन्होंने पूरे मंदिर में नवरात्रा मेला में जिला प्रशासन और श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां दर्शनार्थियों से भी चर्चा की और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के चैयरमैन गिरिराज दान और सचिव मोहनदान तथा पूर्व चैयरमैन कैलाशदान ने जिला कलक्टर गौतम को मां करणी मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला कलक्टर को मां करणी पर लिखित पुस्तकें भी भेंट की।

विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 261 लोग लाभान्वित

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular