बीकानेर abhayindia.com जुआरियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कोटगेट पुलिस ने सोमवार की देर रात बौथरा कॉम्पलेक्स के पीछे होटल सिद्धी विनायक में दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे सात जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 59 हजार रूपये नगदी बरामद की।
बताया जाता है कि आठ जुआरी होटल के कमरा नंबर 101 में तीन पत्ती पर हजारों के दाव लगा रहे थे। इसकी पुख्ता रूप से सूचना मिलते ही कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट लेकर जाब्ते के साथ दबिश दी। पुलिस की दस्तक से जुआरियों में अफरा–तफरी सी मच गई। पुलिस ने रूम नंबर 101 को पूरी तरह घेराबंदी में ले रखा था, इसलिये कोई भी जुआरी मौके से भागने में सफल नहीं हो पाया।
गिरफ्त में आये जुआरियों में चंद्र प्रकाश पुत्र मेघराज मोची निवासी तिलक नगर, दीपक वर्मा पुत्र शिवलाल वर्मा निवासी कोटगेट, गौरव पुत्र किशनलाल जीनगर निवासी पुरानी गजनेर रोड़, किशनलाल पुत्र चोरूलाल माली निवासी रानीसर बास, मोहन पुत्र नरेन्द्र सिंह के अलावा होटलकर्मी जीतमल मीणा और टीकाराम मीणा शामिल है। सीआई धरम पूनिया ने बताया कि थाना पुलिस के कांस्टेबल को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि होटल सिद्धी विनायक के एक कमरे में जुएबाजी चल रही है। सूचना के आधार पर कार्यवाही कर मौके पर जुआरियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ 13 आरपीजीओं एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया।