जयपुर abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। कांग्रेस में जबर्दस्त अंतर्कलह चल रही है। इसके चलते सरकार खुद ही हिट विकेट हो जाएगी, क्योंकि कांग्रेस की आपस की लड़ाई बाहर आ चुकी है।
रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक करोड़ 96 लाख वोट मिले और सभी 25 की 25 सीटें पार्टी ने बड़े अंतर से जीती है। यह बड़ी ताकत है।
उन्होंने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देशभर में पार्टी के 16-17 करोड़ सदस्य होंगे। राजस्थान में भी पार्टी एक करोड़ के आंकड़े से ऊपर जाएगी। आमेर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूनिया का जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब है कि भाजपा ने हाल में सतीश पूनिया को राजस्थान की कमान सौंपी है। पूनिया को पार्टी के केन्द्रीय नेताओं से बेहतर तालमेल के लिए जाना जाता है। वे संघ परिवार के नेताओं के चेहतों में भी शामिल हैं। पूनिया चार बार पार्टी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। इन्हें लो–प्रोफाइल जाट नेता माना जाता है।
सीएमएचओ के निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य केन्द्र की पोल, छह को नोटिस