बीकानेर abhayindia.com डुप्लीकेसी का हब बने बीकानेर में नामचीन ब्रांड्स के नाम पर दूसरे निर्माताओं के सस्ते कपड़े खपाए जा रहे हैं। शहर के खंजाची मार्केट, बाबूजी प्लाजा, श्रीतोलियासर मार्केट, हीरालाल मॉल समेत कई बाजारों में नामचीन ब्रांड का लेबल, ठप्पा लगाकर मिसब्रांड माल बेचा जा रहा है। इन बाजारों में लाखों रुपए का नकली माल भरा पड़ा है। इन चीजों पर लगाम कसने की फिक्र किसी को नहीं है।
खबर है कि अभी ऑफ सीजन के चलते फिर भी बाजारों में माल कम है, लेकिन दस दिनों बाद त्यौहारी सीजन शुरू होने पर बड़े पैमाने पर माल आना शुरू होगा और दशहरा, दिवाली के त्योहारी सीजन में बाजार ब्रांडेड के नाम पर मिसब्रांड कपड़ों से पट जाएगा। जानकारी में रहे कि शहर के खंजाची मार्केट में दिवावी के पिछले सीजन में पुलिस ने रेडिमेड कपड़ों की दुकान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में डूप्लीकेट ब्रांड की जींसे-और शर्ट बरामद किये थे।
जानकारी में रहे कि नई पीढी के युवा अच्छे कपड़ों की चाहत में बड़े-बड़े ब्रांड के पीछे भागते हैं और सिर्फ नामों पर भरोसा करते हैं। सिर्फ ब्रांड का नाम देखकर ही चीजों को पसंद करते हैं और बिना जांच-परख किए ही खरीद लेते हैं। वास्तव में वे यही नहीं देखते कि वे जो कपड़ा खरीदने जा रहे हैं, वो असल में उसी ब्रांड का हैं या नहीं। असल के ब्रांड में धोखा खा जाते हैं और नकली खरीद बैठते हैं। ब्रांड के नाम पर कई लोग लोकल माल भी बेच देते हैं।
ऐसे पहचान सकते हैं असलियत
ब्रांडेड कपड़ों की सबसे बड़ी पहचान होती है टैग, लेकिन आजकल के लोगों का दिमाग इतना तेज हो गया है कि वह इन टैग तक को कॉपी करके कपड़े बेचते हैं। आप इनके टैग से ही असली ब्रांड का पता लगा सकते हैं। कई ब्रांड्स कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते हैं। लिनिंग में टैग लगा मिले तो समझ जाइए कि ये ब्रांडेड हैं जो कि उनकी सही पहचान है। कोई भी ब्रांडेड कपड़े लेने से पहले सबसे पहले ये देखें कि आप ये कपड़े किस जगह से ले रहे हैं।
नामी ब्रांडो के नाम पर देते है धोखा
सूत्रों की मानें तो शहर में रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर अरमानी, डीजल, लिवाइस आदि का लेबल लगी जींसे के अलावा नामी कंपनियों के डुप्लीकेट शर्ट और टी-शर्टे बड़ी तादाद में डूप्लीकेट बिक रही है। दरअसल, कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिनके कपड़े हर दुकान पर नहीं मिलते, जबकि उनके आधिकारिक स्टोर्स पर ही मिलते हैं। ब्रांडेड कपड़ों की फिटिंग अन्य कपड़ों की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है। कपड़ों की फिटिंग से आप पता लगा सकते हैं कि यह कपड़ा ब्रांडेड है या नहीं।
ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस कपड़े की सिलाई देख लें। ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी और नीट होगी। साथ ही सिलाई हर स्थान से बराबर, मजबूत और एक जैसी होनी चाहिए। अगर कपड़ा थोड़ा मोटा होगा तो उसमें डबल सिलाई होगी। असली ब्रांड का कपड़ा सॉफ्ट और स्मूथ होगा, जबकि मिसब्रांड कपड़ा रफ होगा।
बीकानेर निगम चुनाव : वार्डो के बदले समीकरणों में ऐसे उलझे भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकार