








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को हेलिकॉप्टर से कोटा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उनके साथ नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी थे।
सर्वे के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस बार प्रदेश में 40 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी। कोटा, झालावाड़ में हालात विकट हैं तथा यहां सेना, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान की सीमा पर स्थित मध्यप्रदेश के जिलों में जलभराव और बरसात की स्थिति और उसके राजस्थान पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी ली। दोनों मुख्यमंत्रियों ने आमजन को कम से कम तकलीफ हो इस के लिए दोनों तरफ के अधिकारियों को आपस में सूचनाएं एक्सचेंज करने और समन्वय बनाए रखने के संबंध में भी चर्चा की।
आतंकी धमकी : देश के 13 रेलवे स्टेशनों को 8 को बम से उड़ाने की धमकी, राजस्थान के 2….





