








पलसाना abhayindia.com राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम से फोन कर 5 लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने गोविंदपुरा निवासी शीशराम भदाला, गोकुलपुरा निवासी भंवरलाल खीचड़ व पवन उर्फ छोटेलाल जाट को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरा निवासी शीशराम भदाला पुत्र भींवाराम भदाला ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा बता कर पलसाना निवासी हजारीलाल कुमावत को 24 अगस्त को फोन किया। उसने हजारी लाल के रिश्तेदार के खिलाफ थाने में दर्ज मामले को निपटाने की बात कही। मामले को निपटाने की एवज में उन्होंने पांच लाख रुपए मांगे। सौदा तय होने पर शीशराम ने भंवरलाल खीचड़ व पवन उर्फ छोटेलाल जाट को रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में रुपए लेने के लिए भेजा।

…और पुलिस आ गई
हजारीलाल ने बताया कि उसके पास बार-बार रुपए मांगने के लिए आरोपी शीशराम फोन कर रहा था। तब उसे कुछ शक हुआ। इस पर उसने रानोली पुलिस को सूचना कर दी। भंवरलाल और पवन जब रुपए लेने फैक्ट्री आए तो वहां पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शीशराम को भी पकड़ लिया।







