









जयपुर abhayindia.com बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तंत्र के बीच प्रदेश में गुरुवार दोपहर जयपुर में हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बीकानेर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में छितराई बारिश रेकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश होने के संकेत दिए हैं। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और सौराष्ट्र में आगामी चौबीस घंटे में चक्रवाती तंत्र सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते आगामी एक सितंबर तक गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।







