Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : राज्‍यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व पीएम डॉ. सिंह ने भरा...

राजस्‍थान : राज्‍यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व पीएम डॉ. सिंह ने भरा नामांकन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोतउप मुख्यमंत्री सचिन पायलटराजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय सहित अन्‍य नेता मौजूद रहे। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह मंगलवार सुबह 10:15 बजे जयपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। राज्य की शेष 9 सीटे भाजपा के पास है। इस एक सीट पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। जीत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को 100 विधायकों का समर्थन चाहिए. वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास अपने 100 विधायकों के अलावा 12 निर्दलीय6 बसपा,  2 बीटीपी1 आरएलडी और 1 सीपीएम विधायक का समर्थन हासिल है।  इससे पहले 28 साल तक मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया है।

अभिनंदन समारोह में मंत्री डॉ. कल्‍ला ने ब्राह्मण समाज के लिए कही ये बड़ी बात….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular