श्रीगंगानगर abhayindia.com लोक गायन और लोक गायकी पर बनी आर्ट् फिल्म ‘देसी बैंड्स’16 अगस्त को टोरंटो (कनाडा) में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इस आर्ट मूवी के निर्देशक और लेखक सुखविंदर सिंह, मूल रूप से 17 एफएफ गजसिंहपुर के निवासी हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और पंजाब क्षेत्र में हुई है। आज के दौर में हमारे लोक गायक कलाकार अपनी गायकी के लिए किस तरह जूझ रहे हैं, यह फिल्म की कहानी का मूल विषय है।
मूवी के निर्देशक और लेखक सुखविंदर सिंह के अनुसार, मेरी बनाई हुई फिल्म इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है, यह मेरी जिंदगी का अहम पल है। मुझे खुशी है कि मेरा सपना पूरा हुआ है।
इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार इस प्रकार है :- संजीव वत्स, अशोक शर्मा, सुमन, अंकिता गोसाई, अजय चौहान, विकास खोसला, विशाल सैनी, करमजीत बरार, तरुण कुमार, हरविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरमन दयोल,सुरेन्द्रपाल कौर हैं।
इन 6 आर्ट फिल्मों का टोरंटो में होने वाले फेस्टीवल के लिए हुआ चयन
1. काली-पीली 2. लाइफ ऑफ गांधी 3. पानी 4. देशी बैड्स 5. ब्लैक कॉफी 6. वरली।