बीकानेर abhayindia.com शगुन पैलेस में रविवार को तीज महोत्सव की धूम रही। AA एटरटेनमेंट की ओर से HH ज्वैलर्स और रूपबहार ब्यूटी पार्लर के साथ आयोजित इस रंगारंग तीज महोत्सव में मिसेज तीज – मोनिका मोहता, प्रथम रनरअप – शालीनी पारीक, द्वितीय रनरअप – राजश्री मक्कड़, बेस्ट स्माईल-रेणु जोशी, बेस्ट ज्वेलरी- पूजा मित्तल, बेस्ट हेयर स्टाईल- रिंकू चौधरी, बेस्ट कैटवॉक – सीमा वालिया, बेस्ट ड्रेस – भविका राजपुरोहित रही।
आयोजक समाजसेवी आशा पारीक और अंजली चांडक के अनुसार मिस्टर एंड मिसेज तीज – ताराचंद सोलंकी एवं जतन सोलंकी, प्रथम रनरअप – रामकिशन सोनी एवं प्रियंका सोनी एवं द्वितीय रनरअप – मुकेश गोयल एवं रेणु गोयल रही। इस कार्यक्रम में खास बात रही कि सभी निर्णय वहां पर उपस्थित ऑडियस ने ही किया था। करीब 300 परिवारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में वेन्यू शगुन पैलेस के रवि पारीक, नित्यम ज्वैलर्स के दीपक पारीक पुत्र पंडित लक्ष्मीनारायण पारीक द्वारा और प्रवेश पत्र की वैल्यू रूपबहार ब्यूटी पार्लर और एचएच ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित की गई। इसके अतिरिक्त शहर की कई संस्थाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसमें विप्र फाउंडेशन, लायन्स क्लब यूनिवर्सल, रमेश इग्लिश स्कूल, शिक्षा हाई स्कूल, अल्फा मेन्टोर्स थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर समाज में फैल रही भ्रान्तियों को दूर करने सहित सामाजिक समरसता एवं एकता को खूब सराहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन ऋतु कोठारी एवं नम्रता ने किया। गायिका गोपा मंडल ने खूबसूरत गीत प्रस्तुत किया। भवई नृत्य कल्याणी पारीक एवं गणेश वंदना निहारीका पारीक ने की।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरूषों के लिये पूरा शॉपिंग जोन एवं चौपाटी एरिया बनाई गई थी। समस्त दर्शकों के लिये विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। फोटो शूट के लिये विशेष व्यवस्था की गई जिसमें सभी प्रतिभागी एवं आगंतुकों ने अपनी यादगार तस्वीरें शूट करवाई ।
आयोजकों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शगुन पैलेस के रवि पारीक पुत्र पंडित लक्ष्मीनारायण पारीक, रमेश इग्लिश स्कूल की सेणुका हर्ष, लायन्स क्लब युनिवर्सल के अध्यक्ष ऋषिराज थानवी, लायन्स अर्चना थानवी, लायन्स उमेश थानवी, शिक्षा हाई स्कूल के डायरेक्टर रोचक गुप्ता, अल्फा मेन्टोर्स एवं समस्त आगन्तुकों का आभार जताया।