जयपुर abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में 21 दिन चले बजट सत्र के दौरान डेढ़ दर्जन विधायक पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे रहे। कुल 198 विधायकों में से इन 18 विधायकों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। आपको यह जानकर हैरत होगी कि बजट सत्र के दौरान प्रत्येक विधायक 100 सवाल पूछ सकता है। इसमें 40 तारांकित और 60 अतारांकित सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके बावजूद विधायकों की चुप्पी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्मा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के 12 कांग्रेस, भाजपा के 3, बसपा के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने एक भी सवाल नहीं लगाया। इस सत्र के दौरान केवल 13 विधायक ही ऐसे हैं जिन्होंने 100 सवाल लगाने का कोटा पूरा किया है। इनमें करीब दो-तिहाई विधायक भाजपा के हैं। यही नहीं, भाजपा के 8 विधायकों ने 100 सवाल पूछे। इनके अलावा 3 निर्दलीय और कांग्रेस के महज 1 ही विधायक ने 100 सवालों का अपना कोटा पूरा किया। कांग्रेस से नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा इकलौते ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने 100 सवाल लगाए।
कांग्रेस के इन विधायकों ने नहीं दागा एक भी सवाल
*महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
*अशोक बैरवा
*ब्रजेंद्र सिंह ओला
*हेमाराम चौधरी
*परसराम मोरदिया
*राजेंद्र सिंह बिधुड़ी
*रूपाराम
*सुदर्शन सिंह रावत
*वीरेन्द्र सिंह
*पानाचंद मेघवाल
*प्रशांत बैरवा
*निर्मला सहरिया
भाजपा के इन 3 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल
*वसुंधरा राजे
*सिद्धि कुमारी
*सुरेंद्र सिंह राठौड़
2 निर्दलीय विधायकों ने भी नहीं पूछा कोई सवाल
*महादेव सिंह खण्डेला
*राजकुमार गौड़
बसपा के ये विधायक भी रहे चुप
*दीपचंद खेरिया