








बीकानेर abhayindia.com एस.पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर ने नए सत्र से मेडिकल छात्रों के लिए विशेष तरह का ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। अब छात्र-छात्राएं नई गणवेश में नजर आएंगे। ड्रेस कोड के अनुसार छात्र काली पेंट, सफेद शर्ट, काले जूते, सफेद मौजे व काली टाई तथा छात्राएं सफेद सलवार-सूट व सफेद व गुलाबी रंग की लहरिया चुनरी में नजर आएंगी।
खास बात यह है कि यह ड्रेस कोड केवल कॉलेज में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं पर ही लागू होगा, जबकि पहले से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में छूट रहेगी। निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं आने वाले नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से बीकानेर के इस कॉलेज ने ही ड्रेस कोड लागू करने की पहल की है। यहां प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज भी ड्रेस कोड लागू कर सकते हैं।
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर के अनुसार नए ड्रेस कोड की पहल बीकानेर से की गई है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं के जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा फैशनेबल दाढ़ी व गमछा भी साथ नहीं रख पाएंगे। नए नियम के तहत छात्रों को नेम प्लेट के साथ लोंग एप्रेन पहनना होगा। एप्रेन में कॉलेज का स्लोगन होगा। छात्र-छात्राओं को अनुशासन में लाने के लिए प्रोफेसरों की एक टीम गठित की गई है जो छात्र-छात्राओं के पहनावे व स्टाइल पर नजर रखेगी। कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटों पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इस बार व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है।





