








बीकानेर abhayindia.com रेंज पुलिस उपमहानिरीक्षक जोस मोहन ने पदभार संभालने के साथ ही महकमे में काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सावचेत करते हुए कहा है कि उन्हें सुधरना होगा, नहीं तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा के तबादले के बाद डीआईजी जोस मोहन ने रविवार को पदभार संभाल लिया था। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में जिप्सम-बजरी के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठाकर काम किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों के बार्डर एरिया में सूचना तंत्र मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को आमजन और परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा। गुड गवर्नेंस और अपराधियों के साथ किसी भी तरह की रियायत नहीं बरतते हुए काम करना होगा। काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि ऐसे पुलिसकर्मी नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।





