बीकानेर abhayindia.com इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से जिला उद्योग संघ भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित शिविर में 112 लोगों ने रक्तदान के लिए उत्साह दिखाया। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
इस अवसर पर आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि न सिर्फ चिकित्सक, बल्कि बीकानेर के अनेक रक्तदाता अब इस शिविर का इंतज़ार करने लगे हैं। डॉ. एस. एन. हर्ष ने कहा कि ये चिकित्सकों के प्रति आम जनता का स्नेह भी जताता है। अब तक आईएमए के सहयोग से बीकानेर के सैकड़ों लोग रक्तदान कर चुके हैं। डॉ. अबरार पंवार ने कहा कि बीकानेर के रक्तदाता साल में इस दिन जरूर रक्तदान करते हैं। डॉ. सी. एस. मोदी ने कहा कि ऐसे शिविर चिकित्सकों के समर्पण को दृष्टिगत करते हैं। डॉ. राहुल हर्ष व डॉ. अबरार पंवार ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। सिटी ब्रांच सचिव डॉ. नवल गुप्ता ने बताया कि शिविर में लोटस डेयरी का खास सहयोग रहा। लोटस डेयरी की ओर से रक्तदान करने वाले सभी लोगों को दूध व पनीर सहित फल इत्यादि उपलब्ध कराए। लोटस के सुनील पुरोहित ने बताया कि चिकित्सक समाज की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में लोटस भी उनके साथ है।