Friday, September 20, 2024
Hometrendingमुरलीधर व्यास नगर में पानी के लिये मारामारी

मुरलीधर व्यास नगर में पानी के लिये मारामारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के मुरलीधर व्यास नगर में पिछले लंबे समय से पेयजल के लिये मारामारी चल रही हैनियमित सप्लाई नहीं होने से लोगों पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जलदाय विभाग के अभियंताओं का कहना है कि मुरलीधर व्यास नगर में ऐसे हालात नहीं है जैसे लोग बयां कर रहे है दो-तीन से पानी की आपूर्ति थोड़ी बाधित हुई जिसे सुधार दिया गया है। इसके विपरीत क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से घरों में पानी नहीं के बराबर आ रहा हैजिससे पानी की भारी किल्लत हो गई है लोग मजबूर टैंकरों से महंगे दामों में पानी डलवाने को मजबूर हो गए है।

कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि टैंकरों का पानी भी साफ नहीं मिल रहा हैलेकिन क्या करें जलदाय विभाग की इस अनदेखी के कारण लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर हो रहे है। कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आया हैघरों में स्टॉक में रखा पानी भी अब खत्म हो गया है इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरत पानी की रहती हैलेकिन यह जरूरत अब पूरी नहीं हो रही है। कॉलोनी के वाशिंदों ने बताया कि नहर बंदी के दौरान तो माना कि नहर की सफाई व मरम्मत का काम चल रहा थाइसके कारण पानी नहीं आ रहा हैलेकिन अब तो सफाई भी हो गई है और मरम्मत भी हो गईशोभासर जलाशय पानी से भरा हुआ पड़ा है फिर भी मुरलीधर व्यास नगर को पेयजल के लिये क्यों तरसाया जा रहा है?

जोस मोहन होंगे बीकानेर के नए आईजी, डॉ. मीणा को राजधानी बुलाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular