जयपुर abhayindia.com प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 6 माह का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही अब राजनीतिक नियुक्तियां का पिटारा खोलने का मन बनाते हुए उस पर काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि महत्वपूर्ण एवं बड़े बोर्ड एवं निगमों में राजनीतिक नियुक्तियां दिल्ली में ही तय होगी।
कांग्रेस के राज्य प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मिलकर उन नेताओं के नाम तय करेंगे, जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से सत्ता का सुख देना है। प्रदेश प्रभारी तीनों राष्ट्रीय सचिवों विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन और तरूण कुमार के भी इस काम में सुझाव लिए जाएंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने से वंचित रहे नेताओं को मौका मिलेगा।
इन बोर्डों में होनी हैं नियुक्तियां….
राज्य में 52 बोर्ड, निगम और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियां होनी है। इनमें हाउसिंग बोर्ड, राज्य क्रीड़ा परिषद, बुनकर सहकारी संघ,राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जन अभाव अभाव अभियोग निराकरण समिति, समाज कल्याण बोर्ड और उपाध्यक्ष-20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, अल्पसंख्यक आयोग, राज्य महिला आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग, किसान आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग, राजस्थान सफाई कमचारी आयोग और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, मदरसा बोर्ड, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड, डांग विकास बोर्ड, खादी बोर्ड,पशुधन विकास बोर्ड, राजस्थान फाउंडेशन, राज्य बीज निगम, पशु कल्याण बोर्ड, राजस्थान फाउंडेशन, साहित्य अकादमी, उर्दू अकादमी, संस्कृत अकादमी, बृजभाषा अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, सिंधी भाषा अकादमी, सहकारी डेयरी फेडरेशन, वक्फ बोर्ड, सार्वजनिक प्रन्यास मंडल, राज्य हज कमेटी और राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड, मगरा क्षेत्रीय विकास बोर्ड, डांग विकास बोर्ड, भूदान बोर्ड, युवा बोर्ड, शिल्प व माटी कला बोर्ड, लघु उद्योग विकास निगम, निशक्तजन आयोग, गौ-सेवा आयोग, पशुपालक कल्याण बोर्ड, मेला विकास प्राधिकरण, घुमंतू कल्याण बोर्ड आदि राज्य स्तरीय निगम एवं बोर्ड में वरिष्ठ नेताओं को चेयरमैन और सदस्य बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त भी एक दर्जन नगर सुधार न्यास, जोधपुर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में चेयरमैन और सदस्यों की भी नियुक्तियां होगी। जिला स्तर की विभिन्न कमेटियों में मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर करीब एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाल में नियुक्तियां दी है।
रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर फहराया सफलता का परचम