Thursday, December 26, 2024
Hometrendingअच्‍छी खबर : रेलवे में 9000 पदों पर वैकेंसी, 50% सीटों पर महिलाओं...

अच्‍छी खबर : रेलवे में 9000 पदों पर वैकेंसी, 50% सीटों पर महिलाओं की भर्ती, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली abhayindia.com रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में 9000 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। इन 9000 सीटों में से 50 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे में होने वाली 9000 से अधिक कांस्टेबलों और उपनिरीक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी पद दिए जाएंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉजिस्टिक्स की लागत को मौजूदा जीडीपी के 14 प्रतिशत से 9 प्रतिशत पर लाने के लिए वाणिज्यसड़कनागर विमानन और रेल मंत्रालय को आपसी तालमेल से काम करने की अपील की है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम बजट से ठीक पहले ये ऐलान कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इस ऐलान में देश की महिलाओं के चेहरे पर खुशी ला दी है। 4 लाख लोगों के लिए रोजगार रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे में आने वाले वक्त में होने वाली भर्ती में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए होंगी। मतलब ये कि रेलवे पुलिस फोर्स में कॉन्सटेबल और सबइंस्पेक्टर पद पर 9000 वैकेंसियों में से 4500 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। आपको बता दें कि जनवरी 2019 में भारतीय रेलवे ने 2021 तक 4 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी।

पुलिस के हत्थे चढे बाइक चोर, एक दर्जन बाइक हुई बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular