Monday, January 6, 2025
Hometrendingरैंकिंग में फिर चमका बीकानेर जिले के इस थाने का सितारा, देशभर...

रैंकिंग में फिर चमका बीकानेर जिले के इस थाने का सितारा, देशभर में सबसे टॉप

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देश भर के पुलिस थानों को पीछे छोड़ते हुए बीकानेर जिले के कालू पुलिस थाने ने अव्वल मुकाम हासिल किया है, जो कि राजस्थान सहित बीकानेर जिले के पुलिस प्रशासन के लिए गौरव की बात है। बता दें कि कालू पुलिस थाने ने विभिन्न मापदंडों को लेकर जारी हुई एक ताज़ा रैंकिंग में देश भर के 15 हज़ार से भी ज़्यादा पुलिस थानों से आगे निकलते हुए पहला स्थान अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।

ये रैंकिंग रिपोर्ट गृह मंत्रालय की ओर से साल 2018 की परफॉर्मेंस के आधार पर मंगलवार को जारी हुई है। बता दें कि देश के सभी पुलिस थानों को लेकर साल 2018 की इस रैंकिंग रिपोर्ट में बीकानेर के कालू थाना पुलिस को कई मापदंडों में परखा गया था। इनमें अपराध नियंत्रण सहित मामलों की जांच और उसके निपटान, अपराध का पता लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के रखरखाव जैसे कई मापदंड शामिल थे। इन सभी मापदंडों में कालू थाना देश भर के अन्य थानों से सबसे बेहतर स्थिति में रहा। जानकारी के अनुसार, कालू थाने को उसके बुनियादी ढांचे यानी इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक प्रतिक्रिया यानी नागरिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर लगभग 20 प्रतिशत का वेटेज मिला है। रैंकिंग में 15,666 पुलिस स्टेशन शामिल हैं और कालू नंबर 1 पर है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कालू पुलिस थाना कार्मिकों के लिए सभी तरह की ज़रूरी सुविधाएं, अलग से महिला हेल्प डेस्क, पीने के पानी की सुविधा और वाई-फाई सर्वर से लैस है। एक नंबर के कालू पुलिस थाने के बाद नंबर दो पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के निकोबार जिले में स्थित कैम्पबेल पुलिस थाना है, जबकि तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का फरक्‍का पुलिस थाना है।

कालू थाना पहले भी आ चुका है अव्वल

ये पहली बार नहीं है जब कालू पुलिस थाने को नंबर वन रैंकिंग हासिल हुई हो। हाल ही में गुजरात के केवडिया में संपन्न हुए डीजीपी कांफ्रेंस में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कालू थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार को देशभर में नंबर-1 पुलिस थाने का अवार्ड दिया था। तब भी उसे क्राइम कंट्रोल करने और आमजन की सुनवाई करने में अन्य पुलिस थानों से सबसे अव्वल माना गया था।

 इनका कहना है….

थाना प्रभारी देवीलाल का कहना है कि जिला पुलिस के उच्‍च अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना स्टाफकर्मियों की सकारात्मक कार्यशैली से कालू थाने ने राष्ट्रव्यापी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रैकिंग बरकरार रखी है। उन्होने कहा कि थाने की कार्यप्रणाली को अब ओर ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

इस बार गुरु पुष्य नक्षत्र में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, …इसलिए रहेगा फलदायी

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular