बीकानेर abhayindia.com आचार्य तुलसी की 23वीं वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन मंगलवार आपणी हथाई के संयुक्त तत्वावधान में गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में बीकानेर यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रथम सत्र में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व वरिष्ठ न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए हमेशा एक लक्ष्य बनाना चाहिए और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे जोश और उमंग के साथ लगातार लगे रहना चाहिए। जीवन में सतत प्रयास से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
व्यास ने कहा कि युवा वर्ग यदि श्रम, संयम और अनुशासन से कोई भी काम करें तो उन्हें सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। इनके अभाव में ही सफलता हमसे दूर रह जाती है। व्यास ने अपने जीवन से जुडे पहलुओं पर रोशनी डालते हुए भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। बीकानेर के राजकीय स्कूल दफतरी चौक, सिटी स्कूल और डूंगर कॉलेज में शिक्षा-दीक्षा लेने वाले व्यास ने कहा कि बीकानेर का मुझ पर बहुत बडा ऋण है। यहां से जो मुझे स्नेह और आशीर्वाद मिला है उसके बूते ही मैं समाज में अपना योगदान दे सका हूं। इस सत्र में बतौर अतिथि प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार जोशी, पत्रकार सुरेश बोड़ा, तेजकरण हर्ष, मिलाप चौपडा उपस्थित थे। सभी का आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह व जैन पताका से स्वागत किया गया।
फेस्टिवल के दूसरे सत्र में डीआईजी बीएसएफ यशवन्त सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा। आज युवा सोशल मीडिया में बहुत अग्रसर है लेकिन उन्हें धरातल पर भी उतरकर आगे आना होगा। तृतीय सत्र में सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने कहा कि हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने जीवन शैली में बदलाव करना होगा और जीवन में व्याप्त दुःखों को भूलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तभी सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने अपने जीवन के किस्से सुनाते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन सतत प्रयास से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीच में आने वाली सभी कठिनाइयों का सामना करना होगा तभी हम सफल हो सकेंगे।
फेस्टिवल के समापन अवसर पर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने फेस्टिवल में उपस्थित सभी युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच को अपने जीवन में उतारकर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। आज बीकानेर में युवाओं को जागृत करने का कार्यक्रम होना महत्ती आवश्यकता है।
मुकुन्द व्यास ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपणी हथाई हमेशा युवा वर्ग को प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है। हमें हमारे जीवन की राह चुनने की लिए सकारात्मक सोच पैदा करनी होगी। हमें अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए साधारण सोच से ऊपर उठकर सोचना होगा। इसके लिए हमें संकल्पित होकर आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता गोपाल कृष्ण व्यास, वक्ता डीआईडी बीएसएफ यशवन्त सिंह तथा ख्याली सहारण व अतिथियों को स्मृति चिन्ह व जैन पताका पहनाकर सम्मानित किया गया।