Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमहेश नवमी उत्‍सव : विजेता खिलाडिय़ों को बांटे पुरस्कार

महेश नवमी उत्‍सव : विजेता खिलाडिय़ों को बांटे पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महेश नवमी उत्सव के अन्तर्गत आयोजित माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय इन्डोर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महेश  भवन में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। महिला समिति संरक्षिका सरला लोहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 102 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

समिति अध्यक्षा अंजली झंवर के अनुसार इस अवसर पर जहां प्रथम दो स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किये गये वहीं प्रत्येक प्रतिभावान  खिलाडिय़ों रतन देवी लोहिया की ओर से सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलाई घड़ी भी प्रदान की गई। खेल प्रभारी श्रीरतन मोहता के अनुसार इस अवसर पर  मगन लाल चाण्डकघनश्याम कल्याणीनारायण बिहाणीमनमोहन लोहियासुनील सारड़ानारायण दम्मणीलता मूंधड़ारतन देवी लोहियासरिता चांडक राजेश मोहतासंजय करनाणीसुरेश चाण्डकमहेन्द्र गट्टाणीराजेश झंवर के अलावा महिला समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्‍याएं भी उपस्थित थी। कंचन राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन समाज के युवा कार्यकर्त्‍ता पवन राठी ने किया।

राज्य स्तरीय सम्मान के लिए आवेदन शुरू, अब तक 90 भामाशाह,

बीकानेर में रैपिडो एप्‍प : दस रूपये में करें तीन किलोमीटर का सफर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular