बीकानेर abhayindia.com बजरी माफियाओं ने शिवबाड़ी क्षेत्र में हाऊसिंग बोर्ड की जमीन से हजारों टन बजरी का अवैध खनन कर ले गये। बजरी माफियाओं की इस करतूत के बारे में जागरूक लोगों द्वारा खान एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी वह कार्यवाही के मामले में नाकाम बने बैठे रहे। हालांकि हाईकोर्ट ने प्रदेश में बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दे रखे है, लेकिन शिवबाड़ी क्षेत्र में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की जमीन से अवैध बजरी खनन के मामले में हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जिया उड़ गई।
जानकारी में रहे कि शहरी क्षेत्र में खनन करना संबंधित विभाग के नियमों के खिलाफ है, लेकिन बजरी माफिया बैखोफ होकर शिवबाड़ी क्षेत्र की जमीन से बजरी खनन कर ले गये, हालांकि खान एवं खनिज विभाग अधिकारी इस मामले में अपनी खाल बचाने के लिये कह रहे है कि हमें बजरी के अवैध खनन की कोई शिकायत ही नहीं मिली, लेकिन जागरूक लोगों के पास ऐसे कई दस्तावेजी सबूत है जिससे स्पष्ट है कि खान एवं खनिज विभाग के अधिकारी शिवबाड़ी में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की जमीन से अवैध बजरी खनन के बारे में इन अधिकारियों का पुख्ता तौर पर जानकारी थी।
खबर यह भी मिली है कि हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारी भी अपनी जमीन पर बजरी के अवैध खनन के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। फिलहाल खनन जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में शिवबाड़ी ही नहीं इसके अलावा भी दूर दराज के ऐसे कई इलाके है जहां खाली पड़ी जमीनों पर बजरी का अवैध खनन होता है।