जयपुर abhayindia.com प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से किए गए तबादलों को लेकर वर्तमान कांग्रेस सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के बाद से शिक्षा विभाग में खलबली सी मच गई है। बताया जा रहा है कि सरकार ने करीब साढे तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों पर तबादले की तलवार लटका दी है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीनों में हुए शिक्षकों के तबादलों को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रद्द करने का फैसला किया है। इसीलिए विभाग में खलबली मची है। इसकी खबर लगते ही शिक्षक भी अपनी जगह बचाने की कोशिशों में जुट गए हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो मंत्री के आदेश के बाद पांच सौ शिक्षकों के जहां तबादले निरस्त हो जाएंगे, वहीं करीब 3100 शिक्षकों को उनके मूल पद पर भेज दिया जाएगा।
मंत्री डोटासरा का कहना है कि इन शिक्षकों ने गलत तरीके से जगह हथियाई है। ऑनलाइन कार्यभार भी ग्रहण नहीं किया। पद मंजूर नहीं होने के बावजूद ऑफलाइन स्कूलों में जमे रहे। यही नहीं वे विभाग के आदेशों को भी दरकिनार करते रहे हैं। इसी के चलते सरकार को इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। इधर, सरकार के इस फैसले से शिक्षक संगठन में गहरा रोष व्याप्त है।
…तो गहलोत ही रहेंगे सीएम! 5 साल 7 माह बाद सीएम आवास में हुए शिफ्ट
…तो गहलोत ही रहेंगे सीएम! 5 साल 7 माह बाद सीएम आवास में हुए शिफ्ट