बीकानेर abhayindia.com ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय में उच्च वरीयता परिणाम अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इसी क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलएम पार्ट द्वितीय का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने एलएल.एम द्वितीय वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। इसमें महाविद्यालय के छात्र चन्द्रशेखर ने 64.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र गजेन्द्र सिंह मेहरा ने 64.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मनीष चुरा ने 62.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इसी क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएल.एम. पार्ट प्रथम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परीणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने एलएल.एम प्रथम वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। जिसमें महाविद्यालय के छात्र धीरज चायल ने 62.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र तमन्ना कौशिक 60.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा छात्र पिराणे खान ने 54.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया एवं प्राचार्य डॉ. अन्नत किशोर जोशी ने उत्कृष्ट परिणाम पर समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, सुरेश भाटिया, डॉ. प्रिती कोचर, भरत जाजडा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी।
क्या नाराज हैं बेनीवाल? राजनीतिक गलियारों में सुलगना शुरू हो गया यह सवाल….
शाह को गृह, राज को रक्षा, निर्मला को विदेश, ऐसे हुआ मंत्रालयों को बंटवारा, देखें पूरी सूची….