








मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com सदर थाने में दर्ज हुए एक चौंकाने वाले प्रकरण में शादीशुदा युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाश किस्म के दो जनों ने मेरी पत्नी से नाजायज संबंध कायम रखे है और डरा-धमकाकर मेरी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराना चाहते है। पीडि़त ने बताया कि मैंने विरोध किया तो दोनों जनों ने मेरे साथ बेदर्दी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
हनुमान हत्था, धोबीधोरा निवासी ओम सिंह राजपूत पुत्र भंवर सिंह राजपूत की ओर अदालती इस्तगासे के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस ने करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करने वाले रफीक पुत्र भूरे खां तथा नईमुदीन पुत्र अनवर खां को नामजद कर जांच पड़ताल शुरू की है। ओमसिंह ने बताया कि मेरी पत्नी करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में जॉब करती थी, जहां उसके साथ जॉब करने वाले रफीक और नईमुदीन मेरी पत्नी के पीछे पड़ गये। विरोध करने के बावजूद दोनों जने मेरे घर आने लगे।
ओमसिंह ने बताया कि दोनों जने मेरे साथ कई दफा मारपीट कर चुके है। सदर थाना सीआई ऋषिराज सिंह ने बताया कि गंभीर श्रेणी के इस मामले की एफआईआर दर्ज कर गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। उन्होने बताया कि दोषी पाये जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
नौतपा : पहले तपाएगा, फिर बरसेगा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज…
विश्लेषण : मोदी की 142 रैलियों से आ रही 106 सीटें, राहुल की 129 रैलियों से महज 15 सीटें…






