Monday, December 23, 2024
Hometrendingनाल में वाटर पार्क के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्‍तगी...

नाल में वाटर पार्क के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्‍तगी के ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नाल हाईवे पर फन वर्ल्ड वाटर पार्क के पास बुधवार की शाम कींकर की झाडिय़ों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लावारिस लाश को देखने के लिये मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा तैयार कर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिये।

पुलिस के अनुसार 30-35 साल की उम्र का दिखने वाले युवक की लाश औंधे मुंह पड़ी थीमृतक स्थानीय नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस पास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ से पता चला कि यह युवक पिछले दो दिनों से नाल रोड़ पर घूम रहा था। उसके शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नहीं है फिलहाल मृतक का शव पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

गांवों के बाद अब शहर में मेघवाल ऐसे पहुंचे घर-घर….

थार मरुस्‍थल के द्वार में कस्‍वां परिवार का दबदबा रहेगा या रफीक करेंगे चमत्‍कार…?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular