बीकानेर abhayindia.com हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत गुरूवार को आईजी मुख्यालय की विशेष टीम के हत्थे चढे हथियार तस्कर कमल डेलू के तार बीकानेर के अन्य आपराधिक गिरोह से भी जुड़े है। पुलिस ने आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो खुलासा हुआ कि पिछले लंबे अर्से से आपराधिक जगत में सक्रिय कमल डेलू मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में भी मुलजिम रह चुका है। इसके अलावा जिले के नया शहर और पांचू थाने का वांडेट अपराधी है।
फिलहाल पुलिस ने इसे न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को आंशका है कि हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त कमल डेलू बीकानेर में कई बदमाशों और असामाजिक तत्वों को अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। गंगाशहर सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि आरोपी ने जिन लोगों को सप्लाई किये है, उनका पता लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि लंबे समय से हथियारों की अवैध फरोख्त कर रहा कमल डेलू हथियार लाता कहां से था। इधर,कमल डेलू के पकड़े जाने की खबर से बीकानेर के अपराध जगत में खलबली मची हुई है, क्योंकि रिमांड के दौरान वह बीकानेर के ऐसे कई अपराधियों के नामों का खुलासा कर सकता है जिन्हे अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है।
जानकारी में रहे कि आईजी मुख्यालय की विशेष पुलिस टीम ने गुरूवार की रात गंगाशहर सीआई सुभाष बिजारणियां ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही कर हथियार तस्करी में लिप्त गजनेर चूंगी नाका निवासी कमल डेलू पुत्र जगदीश डेलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन देशी कट्टे, एक देशी हॉकी गन, दो कारतूस बरामद किये। लंबे समय से हथियार तस्करी में लिप्त कमल डेलू के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आईजी मुख्यालय की विशेष पुलिस टीम पिछले कई दिनों से उस पर निगरानी रखे हुए थी।
सनी देओल को इसलिए बीकानेर लाने के लिए जी-जान से जुटे भाजपाई, क्योंकि…
मतदान के दिन रहेगा सवैतनिक अवकाश , नहीं तो होगी ये कार्रवाई…