Thursday, December 19, 2024
Hometrendingकलक्‍टर ने रौबीलों के साथ चंदा उड़ाकर ऐसे दिया मतदान का संदेश

कलक्‍टर ने रौबीलों के साथ चंदा उड़ाकर ऐसे दिया मतदान का संदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में रौबीलों के साथ ‘चंदा’उड़ाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर पारम्परिक रूप से उड़ाए जाने वाले ‘चंदे’के साथ ‘आकासां में उडे म्हारो चंदो, लोकतंत्र रौ मांण बधै, वोट देवण नैं सगळा चालां, बीकाणै री पैंचाण बधै’गीत गाया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए परम्परागत तरीकों का उपयोग भी किया जा रहा है। इससे आम मतदाता तक संदेश अधिक आसानी से पहुंचेगा।

collector kumarpal gautam bikaner
collector kumarpal gautam bikaner

उन्होंने कहा कि निर्वाचन दिवस तक यह उत्साह बना रहे और प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान करे, ऐसे प्रयास हों। जाझो ब्रिगेड के अनिल बोड़ा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को चंदे के इतिहास और स्थापना दिवस पर इसे उड़ाए जाने की परम्परा के बारे में बताया। इस अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, पेंटर धर्मा, रोबीले अभिषेक बोड़ा, श्याम आचार्य, कंवरलाल चौहान, पुखराज हर्ष, विजय कुमार मोदी, गोपाल जोशी, पवन खत्री, रविन्द्र संधू आदि मौजूद रहे।

सतरंगी सप्ताह शनिवार से

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘सतरंगी सप्ताह’ शनिवार से शुरू होगा। पहले दिन सायं 5.30 बजे लिलिपौण्ड पर दीपदान किया जाएगा। 28 को प्रातः 9 बजे बैंड वादन तथा शपथ ग्रहण होगा। 29 अप्रैल को रासीसर में वोट बारात निकाली जाएगी। 30 अप्रैल को महिला मार्च, 1 मई को मानव श्रृंखला, 2 को ट्राईसाइकिल रैली तथा 3 मई को वोट मैराथन के साथ इसका समापन हुआ। स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह ने गुरुवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम के लिए स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिको की नियुक्ति स्वीप समन्वयक के रूप में की है।

लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी एक मई को आएंगे राजस्‍थान, यहां करेंगे जनसभाएं….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular