Thursday, January 16, 2025
Hometrendingइसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी, चोरों ने पहले तो माल उड़ाया,...

इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी, चोरों ने पहले तो माल उड़ाया, इसके बाद….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में चोरों ने एक वारदात को अंजाम देकर चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ कर गए। इन चोरों ने गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही चोरों ने स्कूल की दिवारों पर अपशब्द व स्कूल की मुखिया को धमकी भरा संदेश भी लिखकर गए। इस पर स्कूल की मुखिया ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, बीकानेर में बंगलानगर निवासी इंदू बाला पत्‍नी रमेश जाट (३३) ने रिपोर्ट दी है कि अक्‍कासर गांव में पीआर एकेडमी स्कूल की वह अध्यक्ष है। 14 अप्रेल की रात्रि को तीन अज्ञात चोर पानी की पाईपों के सहारे स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़े और वहां से स्कूल के अंदर घुस गए। जहां तीनों ने स्कूल के मुख्‍य कमरों के ताले तोड़कर कमरों की रखे कम्प्यूटर, घड़ी, वाटर कूलर, अलमारी, टेबल-कुर्सी, बिजली के स्विच, एलईडी, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर को तोड़ दिए। साथ ही अलमारी के मैन लॉकर को तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपए भी चुराकर ले गए। तीनों ने जाते-जाते स्कूल की दीवारों पर अपशब्द व धमकियां भी लिखकर गए। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बच्‍चों व स्कूल स्टाफ को जान का खतरा है। पुलिस ने तीनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे पर आने का कार्यक्रम इसलिए बदला….

बीकानेर फिर आया सुर्खियों में, शादियों के सीजन में बड़े पैमाने पर चल रहा ये कारोबार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular