








बीकानेर abhayindia.com। विश्व हिमोफिलिया दिवस पर बुधवार डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और हिमोफिलिया सोसायटी की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में रोग के कारण और उपचार पर चर्चा की गई।
इस दौरान डॉ. श्याम अग्रवाल व डॉ. नरेंद्र पारीक ने रोग के कारणों की जानकारी देते हुए उपचार के बारे में बताया। इस अवसर पर संयोजक रणवीर सिंह राठौड ने संस्थान की आरे से चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डॉ. निष्ठा अग्रवाल ने दंत रोगों में सावधानी रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। संगोष्ठी में प्रेम आचार्य, त्रिलोक पंवार, रवि आचार्य, मोहम्मद सलीम आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस शहर में यह अजब इत्तेफाक है, गली में दरिया, घर में लगी प्यास है….
बेटे की मौत से दबे परिवार को कलक्टर ने खुलवाई दुकान, खुद बने पहले ग्राहक….
बीकानेर में जीसीटी कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफल, प्रियंका के जीवन में ऐसे जगी उम्मीद की नई किरण…





