




बीकानेर/ श्रीगंगानगर abhayindia.com। बीकानेर संभाग में मंगलवार दोपहर तेज हवाओं के साथ बरसे बादलों ने गर्मी से तो राहत दिला दी, लेकिन कई जगह ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। बीकानेर में सुबह से दोपहर करीब ढाई बजे तक मौसम ने कई रंग बदले। इसके बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर चला। इसके कुछ देर बाद बेर के आकार के ओले ( Hailstorm ) भी इलाके में गिरे। इसके बाद सूरज नजर आया। निकटवर्ती गांवों में भी ओलावृष्टि हुई।
इधर, श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, छह एमएसआर और दस के के अलावा सूरतगढ़ थर्मल में भी अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम के बदले मिजाज की वजह से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं। इस समय खेतों में तैयार फसलें कटने के लिए तैयार हैं, लेकिन बिगड़े मौसम की वजह से किसान परेशान हैं। मौसम यदि लगातार ऐसा ही बना रहा, तो किसानों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।





