Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशादी के नाम पर ठगी, छह जनों के खिलाफ केस दर्ज, ये...

शादी के नाम पर ठगी, छह जनों के खिलाफ केस दर्ज, ये दुल्हन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में एक शख्स को शादी करना भारी पड़ गया। एक साल साथ रही पत्नी परिवादी के घर से 10 भरी चांदी लेकर फरार हो गई। ऐसे में अब परिवादी ने बाहर से लड़की मंगवाकर झूठी शादी करवाकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए महाजन पुलिस थाने में छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई आनंद मिश्रा को सौंपी है। 

पुलिस के अनुसार महाजन निवासी लाल खां पुत्र इकबाल खां ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पड़ौसी हुसैन पुत्र अनवर खां, शेख कबीर, जुले खां पत्नी शेख कबीर निवासी हिसरी लोहरदंगा, झारखण्ड, साजिद खान पुत्र शेख कबीर निवासी झारखण्ड, समीना बीबी पत्नी लुकमान मीया झारखण्ड, साहना खातुन पुत्र लुकमान मियां निवासी झारखण्ड ने मिलकर 1.20 लाख  रुपए लेकर झारखण्ड से एक लड़की को बुलाकर उसके साथ झूठी शादी करवा दी। यह लड़की एक साल तक पत्नी बनकर परिवादी लाल खां के साथ रही, लेकिन अब वह घर से भाग गई और साथ में नकदी 10 भरी चांदी भी चोरी कर ले गई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406, 379, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

क्या विधानसभा की सफलता दोहरा पाएगा कांग्रेस का यह हाइटेक वॉर रूम…?

…इसलिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व के पास आ गई प्रचार अभियान की सारी बागडोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular