बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर की बेशकीमती जमीनों के साथ गोचर भूमि पर भी भू–माफियाओं की नजर है। गोचर भूमि पर निर्माण कार्यों को लेकर चाहे सख्त मनाही हो, लेकिन इसके लम्बे–चौड़े भाग पर भू–माफिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिला प्रशासन की अनदेखी से गंगाशहर गोचर भूमि भू–माफियाओं की भेंट चढ़ रही है। इस भूमि पर दर्जनों मकानों के साथ अन्य कच्चे–पक्के अवैध निर्माण हो रहे हैं। जिस प्रकार गोचर भूमि पर अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि अतिक्रमणकारियों को कहीं न कहीं सरकारी संरक्षण प्राप्त है। जिस गोचर भूमि पर गोशाला निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है, उसी गोचर भूमि पर दर्जनों आवासीय मकानों, दुकानों, बाड़ों का निर्माण होना जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।
गोचर संरक्षण के कार्य में जुटे लोगों का कहना है कि गोचर भूमि से सटते आवासीय क्षेत्रों से शुरू हुआ यह कार्य धीर–धीरे गोचर भूमि की ओर बढ़ रहा है। गोचर की कई बीघा भूमि पर अवैध निर्माण हो चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर गोचर भूमि करीब 6030 बीघा तक है। इसमें से करीब 70-80 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे होने की बात कही जा रही है। गोचर की इतनी बड़ी जमीन पर कब्जे, अवैध निर्माण हो जाने के बाद भी प्रशासन का सक्रिय नहीं होना सवाल खड़े कर रहा है।