Thursday, January 16, 2025
Hometrendingदेश के विश्वविद्यालयों में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर फिर शीर्ष पर

देश के विश्वविद्यालयों में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर फिर शीर्ष पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की इंडिया रैंकिंग-2019 में देश के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों में शीर्ष और राजस्थान के राजकीय विश्वविद्यालयों की कैटेगेरी में प्रथम स्थान बनाया है। 

वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर राज्य का एक मात्र राजकीय विश्वविद्यालय है जिसने एन.आई.आर.एफ. -2019 में राज्य वित्त पोषित कैटेगेरी में अपना प्रथम स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही इस बार देश के पहलेे तीन सर्वश्रेष्ठ पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में यह विश्विद्यालय शामिल हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सोमवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में इस रैंकिंग की घोषणा की गई। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों की कैटेगेरी में यह वेटरनरी विश्वविद्यालय पूरे देश के तीन शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार हुआ है। देश के 1479 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में राजुवास 101-150 की रैंकिंग में शामिल हुआ है। 

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार शिक्षा में आशातीत वृद्धि करके देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में गया है, इससे समाज में इसकी उपयोगिता को बल मिला है। कुलपति प्रो. शर्मा ने राजुवास टीम की मेहनत, लगन और निष्ठा के कारण मिली इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।

बीकानेर : कल से भरे जाएंगे नामांकन, कलक्ट्री में ये रहेंगे बंदोबश्त

बीकानेर : क्रिकेट सट्टे पर 5वीं बड़ी कार्रवाई, तीन सटोरिये हत्थे चढ़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular