





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल शृंखला में क्रिकेट सटेबाजी का हब बने बीकानेर में बुकियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर नया शहर पुलिस की टीम ने देर रात सर्वोदय बस्ती के एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट बुकी का पर्दाफाश कर तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि सर्वोदय बस्ती में टैक्सी स्टेण्ड के पास सदीक अहमद के मकान में चल रही क्रिकेट बुकी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद नया शहर के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार जाब्ता लेकर पहुंचे और मकान में दबिश देकर आईपीएल शृंखला के मैच पर सौदेबाजी कर रहे श्रीनारायण माहेश्वरी, सदीक अहमद और शरीफ अहमद को गिरफ्त में लेकर इनके पास एक एलईडी टीवी, सात मोबाइल और चार्जर, ५ हजार के करीब नगदी, कैल्कुलेटर समेत लाखों रूपये की सौदेबाजी के हिसाब का रजिस्टर बरामद कर लिया।
खबर है कि सर्वोदय बस्ती में चल रही क्रिकेट बुक की शिकायत पुलिस को जस्सूसर गेट के बाहर चल रही बड़ी बुक के बुकियों के जरिये मिली थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए बुकियों से बीकानेर शहर के बड़े क्रिकेट सटेबाजों के नाम भी उजागर हुए है। ज्ञात हो कि महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देशन में बीकानेर रेंज में क्रिकेट सट्टा करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया हुआ है। जुआ-सट्टा के खिलाफ यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई की गई है।
बीकानेर में कांग्रेसी गुटबाजों को सत्ता का ‘आईना’ दिखा गए सीएम गहलोत
इस कार्रवाई में सीआई ईश्वरप्रसाद, एसआई महेश कुमार, एसआई अनोप सिंह, कांस्टेबल प्रभूराम, लालचंद, राजेश शामिल थे। सीआई ने बताया कि इस कार्रवाई में कांस्टेबल वासुदेव व बलबीर की मुख्य भुमिका रही।
बीकानेर संसदीय सीट : …तो अब दो-दो हाथ करने को तैयार हैं ‘अर्जुन सेना’!





