बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास नगर में अग्निशमन केंद्र के पास स्थित क्रैब्रिज कॉन्वेंट स्कूल का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर स्वामी संवित् सोमगिरी महाराज ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी संस्कृति और परंपराओं के निर्वहन के लिए भी सजगता से कार्य करना चाहिए।
समारोह में सुरेंद्र डागा, हाजी मकसूद अहमद, भगवान डूडी, हारून राठौड़, शाला संरक्षक पेमाराम, श्रवणराम, मुन्नीराम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इंजी राकेश कुमार, रामनिवास, श्रीराम सहारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
क्रिकेट सट्टा : खुला चल रहा ‘खेल’, ‘टाइगर’ की सख्ताई भी इन पर बेअसर!