नई दिल्ली (अभय इंडिया न्यूज)। बेरोजगारों के लिए जल्द ही गुड न्यूज आने वाली है। असल में देशभर के सभी 21 रेलवे बोर्ड को मिलाकर लगभग डेढ़ लाख वैकेंसी निकाली जाएगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी बोर्डों को पत्र भेजकर 14 फरवरी 2019 तक रिक्तियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि समय पर चयन प्रक्रिया शुरू की जा सके।
पता चला है कि आयोग का पत्र प्राप्त होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने तीन हजार रिक्तियां दिखाई हैं। मार्च 2021 तक रिक्त होने वाले पदों के विरुद्ध भी भर्तियों का विवरण तैयार करने को कहा गया है। वैकेंसी में इसबार नॉन ग्रेजुएट टेक्निकल, नॉन टेक्निकल अंडर ग्रेजुएट, पारा मेडिकल और लेवल वन कैटोगेरी की भर्ती की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों के संचालकों का कहना है कि बड़े पैमाने पर वैकेंसी आने से युवाओं में खुशी की लहर है। युवाओं को इसकी तैयारी में अभी से लग जाना चाहिए।
…तो रोजगार मेले में सैकड़ों को मिलेगी नौकरी, अब तक एक हजार रिक्तियां आई
निरीक्षक पर ऐसे भड़के कलक्टर….कहा- तुम्हारे चर्बी चढ़ गई…, देखें वीडियो