बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एक चिकित्सक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में कोटगेट थाना पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि रानीबाजार आयकर विभाग के पास के निवासी डॉ. वैभव सचदेव पुत्र डॉ. योगेन्द्रनाथ सचदेव की रिपोर्ट पर नवीन चौहान, पता- जे.बी.एफ डेकोर महिला मांडल स्कूल के पास तथा प्रोपराइटर, जय अम्बे प्लाईवुड मुक्ता प्रसाद नगर रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने नवीन चौहान को फर्नीचर का काम दिया जिसने जय अम्बे प्लाईवुड के साथ मिलकर प्राथी के मकान में घटिया माल लगाया तथा धोखाधड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मंत्री ने किए दनादन सवाल तो ऐसे बगलें झांकते नजर आए ये अफसर…
पुष्करणा सावा : कलक्टर ने परकोटे की सूरत सुधारने के लिए ये दिए निर्देश…