जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएस अफसर कपिल गर्ग ने शुक्रवार को राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में गर्ग ने परेड की सलामी ली और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। आपको बता दें कि गर्ग ने प्रदेश के 32वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। गर्ग को 6 महीने 10 दिन काम करने का मौका मिलेगा, उसके बाद उनका रिटायरमेंट होना है। पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद कपिल गर्ग ने कहा कि कानून व्यवस्था तोडऩे वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इधर, जयपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे बीएल सोनी को भी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पांच साल तक आपदा प्रबंधन जैसे विभाग संभालने वाले सोनी भाजपा सरकार के दौरान कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल पाई। अब सरकार बदलते ही उनके पास दूसरे नंबर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें एडीजी क्राइम का पद मिला है।
राजस्थान : …तो आज ही हो जाएगा मंत्रिमंडल के गठन पर अहम् फैसला
मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए इन विधायकों ने डाला दिल्ली में डेरा