Saturday, January 4, 2025
Hometrendingवास्तु दोष के चक्कर में बीकानेर के व्यापारी को लगाया लाखों का...

वास्तु दोष के चक्कर में बीकानेर के व्यापारी को लगाया लाखों का फटका

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वास्तु उपायों से घर-परिवार के दोष निवारण कर बीमारियों से निजात दिलाने एवं आर्थिक खुशहाली का झांसा देकर साढ़े चार लाख रूपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। लुधियाना की विक्ट्री वास्तु एस्ट्रो सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड से जुड़े इस मामले को लेकर समता नगर के एक पीडि़त ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया है

मामले के अनुसार समता नगर निवासी धर्मेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद में बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमारे घर परिवार की स्थिति खराब चल रही थी। इससे परिवार के लोग मानसिक तनाव में चल रहे थे। इस दरम्यान लुधियाना की विक्ट्री वास्तु एस्ट्रो सर्विसेज के विनित कुमार का मोबाइल पर कॉल आया कि हम वास्तु दोष निवारण कर संकटों से निजात दिलाते है, बीमारियों से छूटकारा दिलाते है और हमारे उपायों से आर्थिक संकट भी दूर हो जाते है। विनित कुमार के बाद उसकी पत्नी किरण ने भी लगातार कॉल पर संपर्क कर वास्तु दोष निवारण के उपाय अपनाने के लिये दबाव मनाया और यह भी भरोसा दिलाया कि हम आपको वास्तु से उपकरण देंगे और प्रशिक्षित पंडितों को भेजकर आपके घर-परिवार के तमाम वास्तु दोष देर कर देंगे। इससे आपके घर परिवार से बीमारियां दूर हो जायेगी। व्यापार ठीक चलने लगेगा और धन लाभ होगा।

पीडि़त धर्मेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वास्तु दोष निवारण के उपकरणों और उपायों के लिये विनित कुमार और किरण ने शुल्क के तौर पर साढ़े चार लाख रूपये अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए, लेकिन ना तो दोष निवारण के उपकरण भेजें ओर ना ही हवन पूजन के लिये किसी पंडित वगैरहा को भेजा। इसे लेकर मैंने विनित कुमार और किरण से जवाब तलब कर रूपये वापस लौटाने को कहा तो दोनों जने हमे डराने-धमकाने लगे। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है कि विनित कुमार और किरण ने मेरे से साथ ठगी की है, दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular