Sunday, April 27, 2025
Hometrendingझंवर के पक्ष में पार्टी नेताओं के साथ बुजुर्ग और महिलाएं भी...

झंवर के पक्ष में पार्टी नेताओं के साथ बुजुर्ग और महिलाएं भी उतरे चुनावी समर में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी के नेताओं के साथ क्षेत्र के बुजुर्ग और महिलाएं भी उतर गए हैं। झंवर के पक्ष में पटेल नगर, तिलक नगर आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर वोट मांगे। तिलक नगर में कांग्रेस प्रत्याशी झंवर ने क्षेत्र के निवासियों की समस्याएं सुनी तथा उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान किशनाराम सिद्ध, राजाराम सिद्ध आदि ने उनका स्वागत किया। इधर, धुड़ी बाई धर्म शाला के पीछे झंवर का जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता शशिकला राठौड़ के नेृत्व में महिलाओं ने न केवल झंवर का स्वागत किया, बल्कि क्षेत्र में जनसंपर्क भी किया।

इसी तरह फ्रेंड्स कॉलोनी मेजर थॉमस नगर, रानी बाजार में जनसभा रखी गई, जहां झंवर का स्वागत किया गया। इसके बाद रामपुरा बस्ती, रथखाना कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील की गई। इसी तरह भीनासर, नोखा रोड, सुराणों का मोहल्ला, गंगाशहर, मेघवालों का बास, किसमीदेसर, रांका भवन क्षेत्र में झंवरलाल उपाध्याय, पप्पू सिंह यादव, किशन गोदारा, शिखरचंद सुराणा आदि ने झंवर का स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान झंवर के साथ गजेन्द्र सिंह सांखला, गुलाम मुस्तफा, माशूक अली, शशिकला राठौड़, राज भटनागर, विजय अग्रवाल, महेश कुमार, राहुल मीणा, सुरेन्द्र कुमार, नकुल कुमार आदि शामिल थे।

बीकानेर : मेरे बारे में भ्रम फैलाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : के.एल. झंवर

…इसलिए सबसे हॉट हैं नोखा, धन-बल वालों को किया पाबंद

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular