जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा में विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर चल रही कवायद अब अंतिम दौर में पहुंच रही है। रायशुमारी के बाद सभी विधानसभा वार करवाए गए गुप्त मतदान की पर्चियां खोली जा चुकी हैं। साथ ही उनकी सूची भी बना ली गई है।
अब पार्टी ने अपने प्रमुख नेताओं को जिलों में भेज रहा, इनकी रिपोर्ट आने वाले नामों और रायशुमारी में आए नामों पर व्यापक चर्चा होगी। इस दरम्यान पार्टी की ओर से करवाए गए सर्वे को लेकर भी मंथन होगा। इसमें निकलने वाले कॉमन नामों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद पैनल तैयार किए जाएंगे।
पार्टी सूत्रों की मानें तो पैनल को लेकर एक नवम्बर को दिल्ली में भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, इसमें संभवत: राजस्थान के टिकटों को लेकर कोई फैसला हो सकता है। इस बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मौजूद रहेंगे।