Monday, November 25, 2024
Homeराजस्थानकांग्रेस में टिकट के लिए युवा और महिला दावेदारों की संख्या में...

कांग्रेस में टिकट के लिए युवा और महिला दावेदारों की संख्या में आई अचानक बढ़ोतरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश के विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण के मामले में इस बार कांग्रेस युवाओं और महिलाओं को विशेष तरजीह दे सकती है। चुनावी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बारबार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को टिकट देने की बात कह रहे हैं। लिहाजा टिकट के लिए महिला और युवा दावेदारों की संख्या अचानक बढ़ गई है। 

पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी की चुनावी रणनीति के अनुसार कांग्रेस 2013 के मुकाबले इस बार ज्यादा महिला और युवा प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस ने प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 23 महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि इस बार इसमें काफी बढ़ोतरी की संभावना नजर रही है। खासतौर से जिन सीटों पर भाजपा महिलाओं को टिकट देगी, वहां कांग्रेस भी महिला को उतार सकती है। इसी तर्ज पर पार्टी के युवा और अग्रिम संगठनों से जुड़े लोगों ने भी टिकट पर दावेदारी पेश की है। बता दें कि 2013 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 21 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा ने 163 सीटें जीती थी

कांग्रेस को लगा झटका, सचिन पायलट-कमल की याचिकाएं हुई निरस्त

राजस्थान का रण जीतने के लिए शाह के ये 10 रत्न हुए सक्रिय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular