बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले में जिप्सम व बजरी के अवैध खनन पर कड़ी नजर रखे तथा इसका अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही भूमि रूपान्तरण मामलों के निस्तारण समय पर कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
डॉ. गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में राजस्व अधिकारियों को संबोधित रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए है कि उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों का समय पर निस्तारण करें तथा राजस्व नक्शों की पूरी जानकारी रखें। सहायता व मुआवजे के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जाए।
डॉ. गुप्ता ने भूमि आवंटन, सीलिंग, रूपान्तरण, अतिक्रमण, खातेदारी, खाता विभाजन, जमाबन्दी, रोड़ा एक्ट, वसूली, सीमाज्ञान, नामान्तरण, पेंशन, एजी ऑडिट पैरा, विभागीय जांच आदि के लम्बित प्रकरणों की उपखण्डवार जानकारी लेते हुए इनके समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। कलक्टर ने जिप्सम परमिट सम्बन्धी आवेदनों की जानकारी ली और चेतावनी देते कहा कि परमिटधारी ही जिप्सम का खनन कर रहे या नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। अवैध खनन व परिवहन को सख्ती के साथ रोका जाए। उन्होंने राजस्व कार्यालयों में कार्मिकों की डीपीसी की समीक्षा की और निर्देश दिए कि भू-अभिलेख निरीक्षकों की डीपीसी के लिए राजस्व अधिकारी जांच पूरी करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करें।
उन्होंने विभाग में बकाया ऑडिट पैरों का समय रहते निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोकायुक्त एवं मानवाधिकार से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करें अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।