बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थानान्तर्गत राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोर धावा बोल कर कैश, कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्य मीना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रधानाचार्य मीना की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति विद्यालय के लॉकर और अन्य अलमारियों के ताले तोड़ कर नगदी रुपए और आवश्यक कागजात चोरी कर ले गए। मामले की जांच हैडकांस्टैबल सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
धमका कर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। धोखाधड़ी से ई-मेल आईडी हैक करके अखबार में वैवाहिकी का झूठा विज्ञापन देने, झूठे मुकदमे करवाने तथा 50 लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी 4 डी-45 निवासी सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र रतनलाल (63) की रिपोर्ट पर सुहानी मित्तल, प्रवीण मोहन मित्तल और शोभना मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने प्रार्थी की ई-मेल आईडी को हैक करके पुत्र निशांत गुप्ता के आधार कार्ड का प्रिंट निकाल लिया तथा झूठी सूचना राजस्थान पत्रिका के बीकानेर कार्यालय में देकर अपराध किया है। परिवादी ने बताया है कि उन पर झूठे मुकदमे करवा कर 50 लाख रुपए की मांग भी की जा रही है। सदर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 467 468 471 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विकास कुमार विश्नोई कर रहे हैं।